स्नातकोत्तर हिन्दी विभागीय ऐतिहासिक पीठिका
स्थापना वर्ष = 1960
संसार में कई ऐसी विभूतियां जन्म लेती है जिनके परमार्थ से नव्य युग की विनिर्मिति होती है। उनके पद् चिह्नों पर चलने वाली पीढ़ियां अपने आप को धन्य मानती हैं। ऐसे महानुभावों की श्रृंखला में श्री एम.एल. सेकड़ी जी का नाम समादर के साथ लिया जाता है जिन्हें हिन्दी विभाग के प्रवर्तक होने का श्रेय प्राप्त है। हिन्दी विभाग की अध्यक्ष परम्परा में डॉ. विश्वबन्धु 1960 से 1995 डॉ.चन्द्र प्रभा 1995 से 2008 व वर्तमान में डॉ. किरण ग्रोवर 2008 से कार्यभार का निर्वाह कर रही हैं।
योजना एवम् पाठ्यक्रम का नामः
1 स्नातक स्तर पर ऐच्छिक हिन्दी : 1960
2 स्नातकोत्तर हिन्दी : 1985
विभागीय विशिष्टता :-
 साहित्यिक-संगोष्ठियों, साहित्यिक-सम्मेलनों द्वारा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में योगदान।
 यूजीसी की पात्रता परीक्षा की तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन।
 विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अनवरत स्थान।
हिन्दी भाषा में रोज़गार के क्षेत्र
 विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय स्तर पर अध्यापन कार्य।
 अनुवादक एवं द्विभाषीय अनुवाद
 पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य
 टी.वी, रेडियों एवं फिल्म से संबंधित कार्य
 हिन्दी अधिकारी (रेलवे, डाक विभाग, बैंकिंग, संसद भवन, पेट्रोलियम क्षेत्र)
 यू.पी.एस.सी. एवं विभिन्न लोक सेवा की परीक्षाओं में हिन्दी का योगदान

 मौखिक अनुवादक
• एम॰ए॰ परीक्षा परिणाम में पंजाब विश्वविद्यालय में प्राप्य स्थान तथा स्वर्ण व रजत
पदकः-
वर्ष स्थान पदक नाम
19
93
प्रथम सात स्थान
20
04
प्रथम,चतुर्थ,पंचम,छठां राजेन्द्र,मेनपाल,कविता,जोनू
20
05
द्वितीय, तृतीय रजत राजेन्द्र, मालती
20
08
द्वितीय व चतुर्थ इन्दु ,शालू
20
09
प्रथम स्वर्ण पदक हिमांशु
20
10
प्रथम, द्वितीय निशु व देवी लाल
20
11
प्रथम स्वर्ण पदक निशु
20
12
प्रथम स्वर्ण पदक मोनिका
20
14
प्रथम, द्वितीय तृतीय, चतुर्थ, पंचम राजीव, अनीता, मीनू, रवीना, शैलेजा

20
15
प्रथम, द्वितीय रेणु] किरण
20
15
प्रथम, द्वितीय स्वर्ण पदक]
रजत पदक

मीनू व राजीव

20
16
तृतीय रजनी
20
16
प्रथम, आठवां स्वर्ण पदक रेणु, किरण
20
17
छठां,आठवां व नवम् हरपरनीत, इन्द्रजीत व मिन्कू 

20 छठां, सातवाँ, आठवां दीपक बजाज, किरण बाला,

18 करिश्मा

20
19
प्रथम सेमेस्टर

द्वितीय,तृतीय,पंचम,छठा, आठवां

ममता, निशा, रजनी, पल्लवी, नेहा, ज्योति

द्वितीय सेमेस्टर

छठां, सातवाँ प्रिया रानी, पल्लवी

तृतीय सेमेस्टर

आठवां व नवम् भावना, पल्लवी

चतुर्थ सेमेस्टर

पांचवां दीपक बजाज

20
20
द्वितीय सेमेस्टर

द्वितीय, तृतीय ममता, निशा, रजनी, पल्लवी, नेहा, ज्योति

चतुर्थ सेमेस्टर

आठवां पल्लवी

• विभागीय यू॰जी॰सी॰ नैट व जे॰आर॰एफ॰ परिणामः- 

वर्ष संख्या नाम
2005 2 राजेन्द्र, कविता
2006 5 सविता, पवन,राजेन्द्र, विकास,सोनू
2010 5 इन्दू,शालू, विनोद, चमकौर, बलविन्द्र
2012 5 पवन,हिमांशु, अर्शदीप,निशु, बलेन्द्र
2013 5 मोनिका, कुलदीप, राजपाल, सुमन, माया
2014 7 राजीव, बलजिन्द्र, अमित, दौलत राम, पार्वती, राम कुमार,स्नेहस्ता।
2015 6 सोनू, ज्योति, ममता, रवीना, मोनिका, मीनू
2016 7 सुमन, रेणु, अनीता, प्रवीण, ममता, सन्दीप, सीमा
2017 5 कर्णवीर, तनु बजाज, पिन्की, राजेश, शीनू

2018 6 विजय, गौरव, राजेश, रेणु बाला, सुमन, रजनी शर्मा (जे.आर.एफ)
2019 5 रिंकू, पल्लवी, सन्दीप बिश्नोई, नवेन्द्र, राजेन्द्र
2020

2 रेणु, शिल्पा

• डॉ. चन्द्र प्रभा स्मृति पुरस्कारः-
हिन्दी विभाग की पूर्व अध्यक्षा डॉ. चन्द्र प्रभा जी के धाम गमन के उपरान्त उनकी स्मृति में विभाग व भूतपूर्व छात्रों के सहयोग से डा.चन्द्र प्रभा स्मृति पुरस्कार 2013 से प्रारम्भ किया गया जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
वर्ष नाम
2013 ज्योति,सुमन व अनु
2014 राजीव ,अनीता व आकांक्षा
2015 मीनू,ममता व राजीव
2016 रेणु,रजनी व अमनदीप
2017 मिन्कू,इन्द्रजीत व हरपरनीत
2018 हरपरनीत,रेणु ,किरण
2019 पल्लवी,निशु, प्रिया
विभागीय प्रसारण व्याख्यानः-
हिन्दी विभाग की ओर से विभिन्न साहित्य विधाओं से छात्रों को रुबरु करवाया गया जिनमें प्रसारण व्याख्याता वर्ग का विवरण इस प्रकार हैः-
डॉ. धर्मपाल मैनी, डॉ. हरमहेन्द्र सिंह] डॉ. जय प्रकाश] डॉ. हरजिन्द्र सिंह लाल्टू, डॉ. मनमोहन सहगल, डॉ. नरेश मिश्र, डॉ. रवि कुमार अनु, डॉ. राम सजन पाण्डेय, डॉ. नीरु, डॉ. मंजू शर्मा, डॉ. चमन लाल, डॉ. अशोक , डॉ. सुरेन्द्र बिश्नोई, डॉ. रवि दत्त, डॉ. ब्रह्मवेद शर्मा, डॉ. राजेन्द्र साहिल] डॉ. ज्योति शर्मा, डॉ. राजेन्द्र सैन, कवि तरकश प्रदीप, डॉ. तेजेन्द्र शर्मा, डॉ. गुरबंस राही, श्रीमती बिन्दु, डॉ. सन्दीप वाट्स, डॉ. आनन्दवर्द्धन शर्मा, डॉ. अर्चना पैन्यूली] डॉ. सरोजिनी नौटियाल

विभागीय गतिविधियां:-

हिन्दी विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियों :-

भाषण प्रतियोगता,

कवितोच्चारण प्रतियोगिता, अनुवाद प्रतियोगिता, मीडिया लेखन प्रतियोगिता, निमंत्रण पत्र लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर निर्मिति, कोलाज निर्मिति, वाद विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक मेले का आयोजन, ,साहित्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, राष्ट्रीय स्तर पर,अन्तरराष्ट्रीय राष्टीय वेबीनार का आयोजन, विभिन्न प्रसारण व्याख्यानों का आयोजन में संलग्लनता।